Skip to content
Home » Articles & Presentations by Maharishi Tilak Raj » लाल किताब के उपाय करने के लिए खास नियम

लाल किताब के उपाय करने के लिए खास नियम

  1. उपाय सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच में करना चाहिए।
  2. एक दिन में केवल एक ही उपाय करें। कोई भी दो उपाय एक दिन में शुरू न करें।
  3. जो उपाय 43 दिन के लिए करने होते हैं, उनमें नागा नही हो। यदि उपाय बीच में टूट जाये तो उस उपाय को नए सिरे से दुबारा शुरू कर दे।
  4. घर में कोई सूतक (बच्चा जन्म हो) या पातक (कोई मर जाये) तो 40 दिन उपाय नही करने चाहिए। विशेष समस्या होने पर सम्पर्क कर सकते हैं।
  5. उपाय शुरू करने के लिए किसी खास दिन, वार, संक्रांति, अमावस्या या पूर्णिमा आदि का विचार न करे।
  6. वर्ष फल के उपाय जन्मदिन से शुरू कर सकते हैं।
  7.  आपका उपाय आप की जगह आपके खून का कोई रिश्तेदार भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, माता, पिता आदि भी कर सकते हैं।
  8. उपायो के साथ साथ जो परहेज आदि बताये जाते हैं, उन्हें भी पूरा महत्व दे। परहेज भी उपाय का ही काम करते हैं। जैसे- किसी रंग विशेष के कपड़े न पहनें, किसी के साथ अपने कपड़े सांझा न करे, अंडा, मीट, शराब का सेवन न करें, चाल चलन ठीक रखे, किसी की जूठी गवाही या जमानत न ले, दूसरों की जूठन न खायें न खिलाये, परस्त्री/ परपुरुष से संबंध न रखे। उपायो के साथ साथ परहेज भी पूरे किए जाए तो फल जल्दी मिलता है।